Mere Jeevan Mein [Live]

pradeep, C Ramchandra

आ आ आ
मेरे जीवन में किरण
बनके बिखरनेवाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो
आँखों आँखों से मेरे
मन में उतरने वाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो

क्या किसी देव के भेजे
हुए वरदान हो तुम
क्या किसी देव के भेजे
हुए वरदान हो तुम
क्या मेरे पिछले जनम
की कोई पहचान हो तुम
ढूंढता था जिसे दिल क्या
वही महमान हो तुम
ढूंढता था जिसे दिल क्या
वही महमान हो तुम
अपनी मुस्कान से पागल
मुझे करने वाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो
मेरे जीवन में किरण
बनके बिखरनेवाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो
आ आ आ

इस तरह आज क्यों ललचा
रहे हो तुम मुझक
इस तरह आज क्यों ललचा
रहे हो तुम मुझको
किधर उदके लिए जा
रहे हो तुम मुझको
बात वह क्या है जो समझा
रहे हो तुम मुझको
बात वह क्या है जो समझा
रहे हो तुम मुझको
चुपके चुपके मेरे
दुनिया को बदलने वाले
बोलो तुम कौन हो बोलो तुम कौन हो
मेरे जीवन में किरण
बनके बिखरनेवाले
बोलो तुम कौन हो
बोलो तुम कौन हो.
आ आ आ आ

Curiosidades sobre la música Mere Jeevan Mein [Live] del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Mere Jeevan Mein [Live]” de Asha Bhosle?
La canción “Mere Jeevan Mein [Live]” de Asha Bhosle fue compuesta por pradeep, C Ramchandra.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock