Mera Kaha Manoge

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

मेरा कहा मानोगे
अरे मेरा कहा मानोगे
तो मैं भी सनम तुमको
खुश कर दूँगी
मेरा कहा मानोगे
मेरा कहा मानोगे
तो मैं भी सनम तुमको
खुश कर दूँगी

मैने जो रौनक लगाई है
उसका यहीं रंग रहने दो
परदे ही परदे में क्या देखा
नजरो को कुछ भी ना कहने दो
हा आ मैने जो रौनक लगाई है
उसका यहीं रंग रहने दो
परदे ही परदे में क्या देखा
नजरो को कुछ भी ना कहने दो
तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु तू
परदा मेरा रख लोगे
परदा मेरा रख लोगे
तो मैं भी सनम तुमको
खुश कर दूँगी
मेरा हा हा कहा मानोगे
तो मैं भी सनम तुमको
खुश कर दूँगी

देखे ना हों ऐसे जलवे हैं
मेरी मोहब्बत की बाहों में
प्याला वाला नशा वशा सब कुछ है
मेरी गुलाबी निगाहो में
ए देखे ना हों ऐसे जलवे हैं
मेरी मोहब्बत की बाहों में
प्याला वाला नशा वशा सब कुछ है
मेरी गुलाबी निगाहो में
तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु तू
अपना मुझे समझोगे
अरे अपना मुझे समझोगे
तो मैं भी सनम तुमको
खुश कर दूँगी
मेरा कहा मानोगे
तो मैं भी सनम तुमको
खुश कर दूँगी
मेरा कहा मानोगे
तो मैं भी सनम तुमको
खुश कर दूँगी

Curiosidades sobre la música Mera Kaha Manoge del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Mera Kaha Manoge” de Asha Bhosle?
La canción “Mera Kaha Manoge” de Asha Bhosle fue compuesta por Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock