Mausam Hai Jawan
मौसम है जवान
नूर में डूबे है नज़ारे
ऐसे में घड़ी कटे है
किसी दिल के सहारे
मौसम है जवान
नूर में डूबे है नज़ारे
ऐसे में घड़ी कटे है
किसी दिल के सहारे
यह फुलो की वादी
बहारो का जहा है
यह फुलो की वादी
बहारो का जहा है
हस्ता हुआ गाता हुआ
रंगीन समा है
तुम दूर हो फिर भी
दिल है पास तुम्हारे
मौसम है जवान
एक आस सी लगती है
जो चलती है हवाएं
एक आस सी लगती है
जो चलती है हवाएं
एक दर्द सा उठ ता है
जो उठती है घटाये
जो दिन भी गुज़ारे है
यही कह के गुजरे है
मौसम है जवान
नूर में डूबे है नज़ारे
किसी दिल के सहारे
किसी दिल के सहारे
मौसम है जवान