Main Hoon Tere Samne
आ आ आ आ आ
मैं हू तेरे सामने तू है मेरे सामने
मैं हू तेरे सामने तू है मेरे सामने
प्यार अपने पास है
प्यार अपने पास है
फिर तू क्यू उदास है
मैं हू तेरे सामने तू है मेरे सामने
हुसान का पयाम ले इश्क़ का सलाम ले
दोस्तो से दुश्मनों का ना इंतकाम ले
ना इंतकाम ले
ना बुझेगी खून से प्यार की ये प्यास है
तू क्यू उदास है
मैं हू तेरे सामने तू है मेरे सामने
सोई सोई रात को तू जगा के देख तो
जल रहा है ये बदन पास आके देख तो
पास आके देख तो
होठों पे रुकी हुई बात कोई खास है
तू क्यू उदास है
मैं हू तेरे सामने तू है मेरे सामने
अपनी धड़कनों मे सुन तो मेरी आवाज़ को
इसमे है गीत कई छेड़े दिल के साज को
छेड़े दिल के साज को
यास जिंदगी नही जिंदगी तो आस है
तू क्यू उदास है
मैं हू तेरे सामने तू है मेरे सामने
प्यार अपने पास है प्यार अपने पास है
फिर तू क्यू उदास है
मैं हू तेरे सामने तू है मेरे सामने