Kidhar Ja Rahe Ho
किधर जा रहे हो कहा जा रहे हो
हमे सब खबर है जहा जा रहे हो
किधर जा रहे हो कहा जा रहे हो
हमे सब खबर है जहा जा रहे हो
किधर जा रहे हो
तुमने क्या सोचा था होगा मिलन
किसी दिन ऐसे
सोते चोर के काबू करले
आके सिपाही जैसे
किधर जा रहे हो कहा जा रहे हो
हमे सब खबर है जहा जा रहे हो
किधर जा रहे हो
पकड़ लेंगे तुमको जाकड़ लेंगे तुमको
जाने ना देंगे जाने ना देंगे
हाथ लगे हो बड़ी मुस्किल से
गिन गिन के बदले लेंगे
किधर जा रहे हो कहा जा रहे हो
हमे सब खबर है जहा जा रहे हो
किधर जा रहे हो
तुम तो किसी के दिल की चोरी करके भाग रहे थे
लेकिन पहरा देने वाले नैना जाग रहे थे
प्यार के कैदी सोनो तुम्हे हम आज सज़ा देते है
बाँध के ज़ुल्फो की डोरी से दिल मे जगह देते है