Kaise Mukhde Se
कैसे मुखड़े से नज़रें हटाऊँ
कैसे मुखड़े से नज़रें हटाऊँ के तुझमें है रब दिखता
कैसे मुखड़े से नज़रें हटाऊँ के तुझमें है रब दिखता
रब दिखता दिखता दिखता
कैसे मुखड़े से नज़रें हटाऊँ के तुझमें है रब दिखता
तुझे देखना मेरी पूजा है तू ही तू है और ना दूजा है
नही तेरे नज़ारों से जी भरता रहे सामने तू यही जी करता
रहे सामने तू यही जी करता रहे सामने तू यही जी करता
जी करता है मेरा जी करता है
मेरा जी करता है तुझे देखे जाऊं के तुझमें है रब दिखता
जी करता है तुझे देखे जाऊं के तुझमें है रब दिखता
रब दिखता दिखता दिखता
जी करता है तुझे देखे जाऊं के तुझमें है रब दिखता
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
तुझमें ही समाया दो जहाँ है (तू ही रब है मेरा)
बाकी और क्या है सब धुआँ है (तू ही रब है मेरा)
ना तुझसे कुछ पेहले यहाँ था ना कुछ तेरे बाद यहाँ है
ना तुझसे कुछ पेहले यहाँ था ना कुछ तेरे बाद यहाँ है
जहाँ देखूं मैं
जहाँ देखूं मैं तुझको ही पाऊँ के तुझमें है रब दिखता
जहाँ देखूं मैं तुझको ही पाऊँ के तुझमें है रब दिखता
रब दिखता दिखता दिखता
जी करता है तुझे देखे जाऊं के तुझमें है रब दिखता
हमने जश्न देखा ज़िंदगी का (तू ही रब है मेरा)
आलम कुछ ना पूछो वो खुशी का (तू ही रब है मेरा)
मौत का जलवा अब देखेंगे लम्हा वो आया है बेखुदी का
मौत का जलवा अब देखेंगे लम्हा वो आया है बेखुदी का
करूँ सजदा तो
करूँ सजदा तो सर ना उठाऊं के तुझमें है रब दिखता
करूँ सजदा तो सर ना उठाऊं के तुझमें है रब दिखता
रब दिखता दिखता दिखता
जी करता है तुझे देखे जाऊं के तुझमें है रब दिखता
जी करता है मेरा जी करता है
ये प्यार का रोग अनोखा है नही मिट ता वैद हकीमो से
जी करता है मेरा जी करता है
तेरे प्यार मैं मर के जी जाऊं मेरे दर्द का चारा तू ही है
जी करता है मेरा जी करता है
मेरा जी करता है मेरा जी करता है(आआ)
मेरा जी करता है मेरा जी करता है(आआ)
मेरा जी करता है मेरा जी करता है(आआ)
मेरा जी करता है मेरा जी करता है(आआ)
मेरा जी करता है मेरा जी करता है(आआ)
मेरा जी करता है मेरा जी करता है(आआ)