Kahi Se Shaam Hote Hi Sitare Aa Hi Jate Hai
न जाने तुम को तन्हाई में
रोती है कहा जा के
न जाने तुम को तन्हाई में
रोती है कहा जा के
मगर रातों को
ये साथी हमारे पास हि जाते है
कहीं से शाम होते ही
सितारे आ ही जाते है
ये सुनते है मोहब्बत में
कभी ऐसा भी होता है
ये सुनते है मोहब्बत में
कभी ऐसा भी होता है
कुछ लहेरो तलक चल कर
किनारे आ ही जाते है
कहीं से शाम होते ही
सितारे आ ही जाते है