Kabhi Hoti Nahin Hai
ज़रा कर के तो देखो मेरे प्यार
क्या है प्यार, क्या है ये प्यार
ज़रा कर के तो देखो मेरे प्यार
क्या है प्यार, क्या है ये प्यार
धीरे-धीरे, आता है जो
आ के नहीं, जाता है जो
ये वो नशा है प्यार
ओ मेरे यार
ज़रा कर के तो देखो मेरे प्यार
क्या है प्यार, क्या है ये प्यार क्या है ये प्यार
नफरत तो है एक झूठा नशा
देता है ताकत घड़ी दो घड़ी
घड़ी दो घड़ी
नफरत तो है एक झूठा नशा
देता है ताकत घड़ी दो घड़ी
इंसा को इंसा बनाती है जो
मोहब्बत की ताकत है सबसे बड़ी
सबसे बड़ी
रूठे हुए, दिल मिले
टूटे हुए, दिल खिले
ये वो दवा है प्यार
ओ मेरे प्यार
ज़रा कर के तो देखो मेरे प्यार
क्या है प्यार, क्या है ये प्यार
क्या है ये प्यार
जीने की शक्ति देता है जो
इक नाम इसका विश्वास है
प्यार विश्वास है
जीने की शक्ति देता है जो
इक नाम इसका विश्वास है
अपना है कोई जहां में कहीं
इस बात का एक एहसास है
प्यार एहसास है
थोड़ी वफ़ा, थोड़ा यकीं
हो जाएगी दुनिया हसीं
गर प्यार पे ऐतबार
ओ मेरे यार
ज़रा कर के तो देखो मेरे प्यार
क्या है प्यार, क्या है ये प्यार
धीरे-धीरे, आता है जो
आ के नहीं, जाता है जो
ये वो नशा है प्यार
ओ मेरे यार
ओ मेरे यार
ओ मेरे यार