Jo Pehli Mulaqat Men Sharmata Hai

Ravi, Rajinder Krishnan

जो पहली मुलाकात मे
शरमाता है घबराता है
एक रोज़ हथेली पर दिल लेकर
भगा भगा आता है

जो पहली मुलाकात मे
शरमाता है घबराता है
एक रोज़ हथेली पर दिल लेकर
भगा भगा आता है

निगाहो के डोरे गुलाबी गुलाबी
खुडबॉ के पहले के देखे शराबी
जो निकलेगा चम्बा देखे गी दुनिया
कहाँ तक रुकेगा ये पहरा किताबी
जो अपने ही अरमानो पे
रोज़ टॉफ़नो से टकराता है
एक रोज़ हथेली पर दिल लेकर
भगा भगा आता है
जो पहली मुलाकात मे
शरमाता है घबराता है
एक रोज़ हथेली पर दिल लेकर
भगा भगा आता है

मोहब्बत का दरिया जवानी के मेले
तमन्नाओ के मौजे उम्मीडो के रेले
जूबा चुप है लेकिन नज़र कह रही है
तुम हमसे उलफत का पायगं लेले
जो आँख मिलकर आता है
ओर आँख चुरा कर जाता है

एक रोज़ हथेली पर दिल लेकर
भगा भगा आता है
जो पहली मुलाकात मे
शरमाता है घबराता है
एक रोज़ हथेली पर दिल लेकर
भगा भगा आता है

ज़रा पास बैठो ज़रा पास आओ
ज़माने का क्या हे उसे भूल जाओ
अगर तुम हसी हो हसी है ये दुनिया
मोहब्बत के नेगल सुनो ओर सूनाओ
जो सम्भल सम्भल कर चलता हे
वो भी ठोकर खा जाता हे

एक रोज़ हथेली पर दिल लेकर
भगा भगा आता है
जो पहली मुलाकात मे
शरमाता है घबराता है
एक रोज़ हथेली पर दिल लेकर
भगा भगा आता है

Curiosidades sobre la música Jo Pehli Mulaqat Men Sharmata Hai del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Jo Pehli Mulaqat Men Sharmata Hai” de Asha Bhosle?
La canción “Jo Pehli Mulaqat Men Sharmata Hai” de Asha Bhosle fue compuesta por Ravi, Rajinder Krishnan.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock