Jahan Mein Aesa Kaun Hai

Jaidev, Sahir Ludhianvi

दुख और सुख के रास्ते
बने हैं सबके वास्ते
जो हमसे हार जाओगे
तो किस तरह निभाओगे
खुशी मिले हमे के गम
खुशी मिले हमे के गम
जो होगा बाँट लेंगे हम
मुझे तुम आजमाओ तो
ज़रा नज़र मिलाओ तो
ज़रा नज़र मिलाओ तो
यह जिस्म दो सही मगर
दिलों में फासला नही
जहाँ में ऐसा कौन है
के जिसको गम मिला नहीं
जहाँ में ऐसा कौन है
के जिसको गम मिला नही

तुम्हारे प्यार की कसम
तुम्हारा गम है मेरा गम
ना यु बुझे बुझे रहो
जो दिल की बात हैं कहो
जो मुझसे भी छुपाओगे
जो मुझसे भी छुपाओगे
तो फिर किसे बताओगे
मैं कोई गैर तो नही
दिलाऊ किस तरह यकीन
दिलाऊ किस तरह यकीन
के तुमसे मैं जुदा नही
मुझसे तुम जुदा नही
तुमसे मैं जुदा नही
मुझसे तुम जुदा नही
तुमसे मैं जुदा नही
मुझसे तुम जुदा नही
तुमसे मैं जुदा नही
मुझसे तुम जुदा नही

Curiosidades sobre la música Jahan Mein Aesa Kaun Hai del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Jahan Mein Aesa Kaun Hai” de Asha Bhosle?
La canción “Jahan Mein Aesa Kaun Hai” de Asha Bhosle fue compuesta por Jaidev, Sahir Ludhianvi.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock