Jab Chali Thandi Hawa

RAVI, SHAKEEL BADAYUNI

जब चली ठण्डी हवा जब उठी काली घटा
मुझको ऐ जान-ए-वफ़ा तुम याद आए

जब चली ठण्डी हवा जब उठी काली घटा
मुझको ऐ जान-ए-वफ़ा तुम याद आए

ज़िंदगी की दास्तां चाहे कितनी हो हंसीं
बिन तुम्हारे कुछ नहीं बिन तुम्हारे कुछ नहीं

क्या मज़ा आता सनम आज भूलेसे कहीं
तुम भी आजाते यहीं तुम भी आजाते यहीं
ये बहारें ये फ़िज़ा देखकर ओ दिलरुबा
जाने क्या दिल को हुआ तुम याद आये

जब चली ठण्डी हवा जब उठी काली घटा
मुझको ऐ जान-ए-वफ़ा तुम याद आए

ये नज़ारे ये समा और फिर इतने जवाँ
हाये रे ये मस्तियाँ हाये रे ये मस्तियाँ

ऐसा लगता हैं मुझे जैसे तुम नज़दीक हो
इस चमन से जान-ए-जां इस चमन से जान-ए-जां
सुन के पी पी सदा दिल धड़कता हैं मेरा
आज पहलेसे सिवा तुम याद आए
जब चली ठण्डी हवा जब उठी काली घटा
मुझको ऐ जान-ए-वफ़ा तुम याद आए

Curiosidades sobre la música Jab Chali Thandi Hawa del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Jab Chali Thandi Hawa” de Asha Bhosle?
La canción “Jab Chali Thandi Hawa” de Asha Bhosle fue compuesta por RAVI, SHAKEEL BADAYUNI.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock