Hum Dono Milke Kagaz Pe Dil Pe
ये न होगा
नहीं होगा होगा
कैसे
मानो तुम अगर मेरा कहना
हम दोनों मिलके कागज पे दिल के
चिठ्ठी लिखेंगे जवाब आएगा
हम दोनों मिलके कागज पे दिल के
चिठ्ठी लिखेंगे जवाब आएगा
ओहो ओ
ओहोहो ओहोहो
चिठ्ठी के लिफ़ाफ़े पे नाम क्या लिखेंगे
नाम छोडो पुछो के पैगाम क्या लिखेंगे
हो लिखेँगे के चिठी मिलते ही चले आओ
बागो में फूलो के खिलते ही चले आओ
चमकेंगे तारे दिल में हमारे
और बनके वो महताब आएगा
हम दोनों मिलके कागज पे दिल के
चिठ्ठी लिखेंगे जवाब आएगा
वडा था तुम्हारा दोगे तुम इक निशानी
दूंगा अभी तो है बाकि सारी जिंदगानी
जब हम न होंगे तब शायद ये बात हो
हो सकता है आज ही वो प्यार भरी रात हो
है वो सफ़र में इस सूने घर में
बनके मेहमान वो जनाब आएगा
हम दोनों मिलके कागज पे दिल के
चिठ्ठी लिखेंगे जवाब आएगा