Ghunghroo Toot Gaye

Majrooh Sultanpuri, Naushad

सलीम तेरे जहा की हर रसम छोड़ दी है
सरमो हया की मैंने जंजीर तोड़ दी है
मैंने छोड़ दी सबकी लाज
मैंने छोड़ दी सबकी लाज
मै ऐसा झूम के नाचो आज
के घुंघरू टूट गए
हूँ के घुंघरू टूट गए
मैंने छोड़ दी सबकी लाज
मैंने छोड़ दी मैंने छोड़ दी
मैंने छोड़ दी सबकी लाज
मै ऐसा झूम के नाचो आज
के घुंघरू टूट गए
हाय रे के घुंघरू टूट गए

टकराई जो अपने डिबर से
दिल धड़का मोहब्बत के दर से
टकराई जो अपने डिबर से
दिल धड़का मोहब्बत के दर से
बाहों में जो उसने घेर लिया
कुछ कर न सकीय मुँह फेर लिया
बाहों में जो उसने घेर लिया
कुछ कर न सकीय मुँह फेर लिया
मोहे लुट गया एक चोर के पड़ी मैं ऐसी कमजोर
के घुंघरू टूट गए
के घुंघरू टूट गए

क्यों आज ज़माने से डरना
रुसवाई का गम भी क्या करना
क्यों आज ज़माने से डरना
रुसवाई का गम भी क्या करना
हसना के आंसू पीना है
एक रात मुझे तो जीना है
हसना के आंसू पीना है
एक रात मुझे तो जीना है
मै चली पिया की और
जवानी ऐसी है रूह जोर
के घुंघरू टूट गए
के घुंघरू टूट गए

रहता था जो मेरे ख्वाबों में
तस्वीर थी जिसकी आँखों में
रहता था जो मेरे ख्वाबों में
तस्वीर थी जिसकी आँखों में
बजे है कही भी सहनाई
मैं समझी मिलन की रात आयी
बजे है कही भी सहनाई
मैं समझी मिलन की रात आयी
मै ऐसी हुई बेहाल
मै ऐसी हुई बेहाल
कुछ ऐसी उलझी मेरी चल
के घुंघरू टूट गए
घुँघरू रे घुँघरू रे
घुँघरू रे
के घुंघरू टूट गए

कुछ देर का ये अफसाना है
बस दिल को यही समझाना है
कुछ देर का ये अफसाना है
बस दिल को यही समझाना है
जजीर मई जिससे घायल थी
दुनिआ की नजर में पायल थी
जजीर मई जिससे घायल थी
दुनिआ की नजर में पायल थी
वो कट गयी आज जंजीर
मैंने चलाया ऐसा तीर
के घुंघरू टूट गए
मैंने छोड़ दी सबकी लाज
मै ऐसा झूम के नाचो आज
के घुंघरू टूट गए
के घुंघरू टूट गए

Curiosidades sobre la música Ghunghroo Toot Gaye del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Ghunghroo Toot Gaye” de Asha Bhosle?
La canción “Ghunghroo Toot Gaye” de Asha Bhosle fue compuesta por Majrooh Sultanpuri, Naushad.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock