Ek Hai Dil Pyar Bhara
एक है दिल प्यार भर
किसको मई डू मेरे खुदा
हो दिल मे तू भी है
नज़र मे तू भी है
दिल मे तू भी है
एक है दिल प्यार भर
किसको मई डू मेरे खुदा
हो दिल मे तू भी है
नज़र मे तू भी है
दिल मे तू भी है
कितने है भोले किस कदर मासूम
किसने दिल तोड़े कुछ नही मालूम
दौलत का भी क्या है नशा
कोई नही अपने साइवा
खुद ही सनम खुद ही खुदा
एक है दिल प्यार भरा
किसको मई डू मेरे खुदा
हो दिल मे तू भी है
नज़र मे तू भी है
दिल मे तू भी है
लो निगाहो मे तीर चलने लगे
मेहर्बा है कोई कोई जलने लगे
जाने वफ़ा क्यू हो खफा
मुझसे कोई शिकवा है क्या
हास ज़रा नज़रे मिला
हो एक है दिल प्यार भरा
किसको मई डू मेरे खुदा
हो दिल मे तू भी है
नज़र मे तू भी है
दिल मे तू भी है
प्यार फुलो से कतो से दोस्ती
जिंदगी की कसम जिंदगी है यही
कितनी हसी है ये अदा
क्या यही है नामे वफ़ा
दिल की यहा कीमत ही कहा
एक है दिल प्यार भरा
किसको मई डू मेरे खुदा
दिल मे तू भी है
नज़र मे तू भी है
दिल मे तू भी है
एक है दिल प्यार भरा
किसको मई डू मेरे खुदा
दिल मे तू भी है
नज़र मे तू भी है
दिल मे तू तू है.