Dil Deke Darde
दिल देके दर्द-ए-मोहब्बत लिया है
दिल देके दर्द-ए-मोहब्बत लिया है
सोच समझके ये सौदा किया है
अब जो होगा देखा जाएगा
हाय जो होगा देखा जाएगा
हमको ज़माने की परवाह ही क्या है
कैसे भुला दें जो वादा किया है
अब जो होगा देखा जाएगा
हाय जो होगा देखा जाएगा
होश नहीं हमें शाम-ओ-सहर
होश नहीं हमें शाम-ओ- सहर
हम राहें क्यूँ तकते हैं
दिल में है वो कहीं दूर नहीं
जब चाहें मिल सकते हैं
चराग़-ए-मोहब्बत जला तो लिया है
अब जो होगा देखा जाएगा
हाय जो होगा देखा जाएगा
दिल देके दर्द ए मोहब्बत लिया है
सोच समझके ये सौदा किया है
अब जो होगा देखा जाएगा
हाय जो होगा देखा जाएगा
दिल की लगी कोई खेल नहीं
दिल की लगी कोई खेल नहीं
डरना क्या घबराना क्या
कौन है जो हमें रोक सके
अपना क्या बेगाना क्या
खुदा के भरोसे इरादा किया है
अब जो होगा देखा जाएगा
हाय जो होगा देखा जाएगा
दिल देके दर्द-ए-मोहब्बत लिया है
सोच समझके ये सौदा किया है
अब जो होगा देखा जाएगा
हाए जो होगा देखा जाएगा
हमको ज़माने की परवाह ही क्या है
कैसे भुला दें जो वादा किया है
अब जो होगा देखा जाएगा
हाय जो होगा देखा जाएगा