Aur Is Dil Mein

ANANDJI KALYANJI, Mehra Prakash, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

और इस दिल में क्या रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
लाला ला ला लाला ला ला

और इस दिल में क्या रखा है
और इस दिल में क्या रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
चीर के देखे दिल मेरा तो
चीर के देखे दिल मेरा तो
तेरा ही नाम लिखा रखा हे
तेरा ही नाम लिखा रखा हे

प्यार के अफ़्साने सुने थे लोगों से
प्यार क्या होता है यह तूने समझाया
मिला दिल तुझसे तो ख़ाब देखे ऐसे
जुनूं जाने कैसा जवां दिल पे छाया
दिल में ऐसा दर्द उठा दिल हो गया दीवाना
दिल हो गया दीवाना
दीवानों ने इस दुनिया में
दीवानों ने इस दुनिया में
दर्द का नाम दवा रखा है
दर्द का नाम दवा रखा है
और इस दिल में क्या रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है

निगाहों में मेरी यह सूरत है तेरी
ज़िन्दगी ये मेरी अमानत हे तेरी
धड़कते सीने में मोहब्बत है तेरी
मोहब्बत है तेरी इबादत है मेरी
तेरे सिवा कुछ याद नहीं है तू ही तू दिल में
हाँ तू ही तू दिल में
दिल ने यार की पूजा की है
दिल ने यार की पूजा की है
प्यार का नाम ख़ुदा रखा है
प्यार का नाम ख़ुदा रखा है
और इस दिल में क्या रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
चीर के देखे दिल मेरा तो
तेरा ही नाम लिखा रखा हे
तेरा ही नाम लिखा रखा हे
लाला ला ला लाला ला ला हं हं

Curiosidades sobre la música Aur Is Dil Mein del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Aur Is Dil Mein” de Asha Bhosle?
La canción “Aur Is Dil Mein” de Asha Bhosle fue compuesta por ANANDJI KALYANJI, Mehra Prakash, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock