Are Jana Hai To Jao
अरे जाना है तो जाओ
अरे जाना है तो जाओ मनाएँगे नही
अरे जाना है तो जाओ मनाएँगे नही
नखरे किसी के उठाएँगे नही
नखरे किसी के उठाएँगे नही
आना है तो आओ बुलाएँगे नही
आना है तो आओ बुलाएँगे नही
कदमो पे सर को झुकाएँगे नही
कदमो पे सर को झुकाएँगे नही
आना है तो आओ
देखी है देखी है देखी
देखी है देखी है
तेरे जैसी कितनी छ्होरिया
मारती है मारती है मुझपे
सारे गैओव की गोरिया
अरे बुढ़ू है बुढ़ू है बिल्कुल
तू क्या दुल्हन लाएगा
लगता है तू कुवरा मर जाएगा
लगता है तू कुवरा मार जाएगा
हम कहे और क्या तेरा भैया खड़ा
नज़रो मे उसकी गिराएँगे नही
नज़रो मे उसकी गिराएँगे नही
जाना है तो जाओ मनाएँगे नही
जाना है तो जाओ मनाएँगे नही
नखरे किसी के उठाएँगे नही
नखरे किसी के उठाएँगे नही
जाना है तो जाओ
जब राजा महाराजा कोई
मुझे ब्याहने आएगा
जब राजा महाराजा कोई
मुझे ब्याहने आएगा
सिने पे सिने पे तेरे
सॅप सा लहरा जाएगा
अरे तू है बंदरिया
अरे तू है बंदरिया
कोई मदारी ही तुझको ले जाएगा
कासके मरेगा डंडे नचाएगा
कासके मरेगा डंडे नचाएगा
अकल मोटी तेरी नाक छोटी तेरी
मेन्डकि को मूह हम लगाएँगे नही
मेन्डकि को मूह हम लगाएँगे नही
जाना है तो जाओ बुलाएँगे नही
जाना है तो जाओ बुलाएँगे नही
कदमो पे सर को झुकाएँगे नही
कदमो पे सर को झुकाएँगे नही
जाना है तो जाओ बुलाएँगे नही