Ae Tu Kya Hai
आए तू क्या है तुझ जैसे कई
इस प्यार के खातिर रोते है
आए तू क्या है तुझ जैसे कई
इस प्यार के खातिर रोते है
मेरे इक पाँव की ठोकर से
मेरे इक पाँव की ठोकर से
कई आशिक़ पैदा होते है
आए तू क्या है तुझ जैसे कई
इस प्यार के खातिर रोते है
आह तू क्या है
मेरे हुस्न पे लिख गये अफ़साने
कई फिरते है बन बन दीवाने
मेरे हुस्न पे लिख गये अफ़साने
कई फिरते है बन बन दीवाने
इक नाज़ भारी जो नज़र उठी तो
टूट गये कई पैमाने
कई अपनी मीठी नींदो मे मेरे ही खाब पिरोते है
कई अपनी मीठी नींदो मे मेरे ही खाब पिरोते है
मेरे इक पाँव की ठोकर से
मेरे इक पाँव की ठोकर से
कई आशिक़ पैदा होते है
आए तू क्या है तुझ जैसे कई
इस प्यार के खातिर रोते है
आह तू क्या है
मैं काब्से खड़ी तेरी राहो मे
हा उतरा जा तू मेरी निगाहो मे
मैं काब्से खड़ी तेरी राहो मे
हा उतरा जा तू मेरी निगाहो मे
जलते है लोग तो जलने दे तू
भर्ले मुझको बाहो मे
जो शम्मा पे मिट जाते है
वो ही परवाने होते है
जो शम्मा पे मिट जाते है
वो ही परवाने होते है
मेरे इक पाँव की ठोकर से
मेरे इक पाँव की ठोकर से
कई आशिक़ पैदा होते है
आए तू क्या है तुझ जैसे कई
इस प्यार के खातिर रोते है
आह तू क्या है