Achha Hai Mauqa Kisine Hai Roka

CHITALKAR RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN

अच्छा है मौका किसने है रोका
हो जाए प्यार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो देना ना धोखा
है एआत्बार ज़रा ज़रा
अच्छा है मौका किसने है रोका
हो जाए प्यार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो देना ना धोखा
है एआत्बार ज़रा ज़रा

दिल का यह बांग्ला रखा है खाली
कब से तुम्हारे लिए
हम जानते है करते हो क्या क्या
तुम भी हमारे लिए
दिल का यह बांग्ला रखा है खाली
कब से तुम्हारे लिए
हम जानते है करते हो क्या क्या
तुम भी हमारे लिए

प्यार है जगा जब से है लंगा
नैनो का तार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो देना ना धोखा
है एआत्बार ज़रा ज़रा

दुनिया है दरिया तुम एक लेहायर हो
मैं हू तुम्हारा किनारा
हुँने भी तुमको समझा हुआ है
जान से दिल से हमारा

जितना तुम्हे है उतना ह्यूम है
दिल का बुखार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो देना ना धोखा
है एआत्बार ज़रा ज़रा

सोमवार का मुहर्त अति शुभ हे
उसकी सूरज डूबा रहेगा
और कोई मंगनी ब्याह न क्र सकेगा
ठीक हे हम सोमवार को ही मांगनी क्र देंगे

भूल न जाना प्यार दीवाने
ये मेरी बेटी गा रही हे
कितनी अच्छी आवाज पायी हे
हां हां बहुत सुरीली हे
मगर फिर सुरीला कौन हे
सुरीला
कोई नहीं
ये मेरी बेटी गा रही हे
आ बेटी गा रही हे

रंगी रजिसतेर कर दूँगा शादी
दुनिया जले तो जले
क्या जादू हे आपकी बेटी के में
अकेली गाती हे मालूम होता हे दो गा रहे हे
अच्छा आप लोग बैठिये में अभी आता हूँ

देखो जी देखो देना ना धोखा
है एआत्बार ज़रा ज़रा
अच्छा है मौका किसने है रोका
हो जाए प्यार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो देना ना धोखा
है एआत्बार ज़रा ज़र

Curiosidades sobre la música Achha Hai Mauqa Kisine Hai Roka del Asha Bhosle

¿Quién compuso la canción “Achha Hai Mauqa Kisine Hai Roka” de Asha Bhosle?
La canción “Achha Hai Mauqa Kisine Hai Roka” de Asha Bhosle fue compuesta por CHITALKAR RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN.

Músicas más populares de Asha Bhosle

Otros artistas de Pop rock