Ek Pal Bhi Tummse Door

Himesh Reshammiya

मौसम वो सुहाना
लौटा दो हमें
मोहब्बत का ज़माना
लौटा दो हमें

एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये

एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये

मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये

यादों का मौसम तड़पाये
कितने सावन बरसाये
आँखों में नींदों में
सपने बनके पल पल हमको तरसाये

दूरियों से जब कभी
दिल ये घबराये
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये

एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये

एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये

तेरे दर पे मेरे सनम
हम तो चले आये

एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
दूर हम ना रह पाए

एक पल भी तुम से दूर हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे हम तो चले आये

खुशबू तुम्हारी इश्क़ बनके
जिस्म में मेरे बहती हैं
जीना नहीं हैं तेरे बिना
सांसें यही बस कहती हैं

शरारा मोहब्बत का
जब दिल को जलाये
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये

एक पल भी तुम से दूर
हम ना रह पाए
मेरे सनम तेरे दर पे
हम तो चले आये

Otros artistas de Pop rock