Pardesi

Arko

छन छन , पायलिया छन छन
पायलिया छन छन , पायलिया छन

हाए रे परदेसी, हाए
रब बानवे जोड़ी
फिर क्या डाका क्या चोरी
करले दिल की तमन्ना पूरी
आजा ना
मैं यूँ नही पगली होरी
है काफ़ी लंबी चौड़ी
आज रात की स्टोरी, आजा ना
दिल तेरा होना है
बस तेरा ही होना है
दूजा कोई नहियों मंगड़ा
तेरी बाहों में सोना है
तुझमे डूब के खोना है
कोई नहियों तेरे रंग दा

हाए ओह परदेसी
यह रातें क्रेज़ी क्रेज़ी
आ दर्श दिखा के हेज़ी, होना है
हाए ओह परदेसी
यह रातें क्रेज़ी क्रेज़ी
आ दर्श दिखा के हेज़ी, होना है
हाए रे हाए रे परदेसी

छन छन , पायलिया छन छन
पायलिया छन छन , पायलिया छन
छन छन , पायलिया छन छन
पायलिया छन छन , पायलिया छन

रात गहरी है
और सुबह का इंतेज़ार नही
जब से हम मिले है सनम
नसीब में करार नही
कैसे कहोगे झूठ के
तुम हुमारे मुरीद नही
हुंसे ज़्यादा खूबसूरत
जान मेरी कोई चीज़ नही
पर मैनउ तेरा होना है
बस तेरा ही होना है
दूजा कोई नहियों मंगड़ा
तेरी बाहों में सोना है
तुझमे डूब के खोना है
कोई नहियों तेरे रंग दा

हाए ओह परदेसी
यह रातें क्रेज़ी क्रेज़ी
आ दर्श दिखा के हेज़ी, होना है
हाए ओह परदेसी
यह रातें क्रेज़ी क्रेज़ी
आ दर्श दिखा के हेज़ी, होना है

हाए रे हाए रे परदेसी

Músicas más populares de Arko

Otros artistas de Film score