Hum Dono

Arko

हवाओं में एक नया सा रंग मिला
है तेरे संग ये फ़िज़ा ये सिलसिला
जहाँ तू चली हां वही मैं चला
बिना सोचे चला तेरे पीछे चला
हम दोनों हो ना जुदा कभी
हम दोनों हैं एक जान तभी
हम दोनों मिले इस तरह

मैं तुझको यूं ही हसाउ
कभी तू मुझको इतना रुलाये
तब भी हम दोनों उड़े बेपनाह

हम दोनों ओह हम दोनों ओह
हम दोनों ओह हम दोनों

आसमानों में उड़ें
तेरे यूं बादल में
आजा आसमानों से जुड़े
डूबे हम इस पल में
मेरा वादा रहा
मैं सदा तेरा रहा
मेरा वादा रहा
मैं सदा तेरा रहा
हम दोनों हो ना जुदा कभी
हम दोनों हैं एक जान तभी
हम दोनों मिले इस तरह

मैं तुझको यूं ही हसाउ
कभी तू मुझको इतना रुलाये
तब भी हम दोनों उड़े बेपनाह

जहाँ तेरा दिल करे
हूँ मैं शामिल वहीँ
तू जहाँ हंसती रहे
मेरी मंज़िल वहीँ
जहाँ घर तेरा
हाँ वहीँ मेरी गली
वहीँ मेरी गली
वहीँ मेरी गली
हम दोनों हो ना जुदा कभी
हम दोनों हैं एक जान तभी
हम दोनों मिले इस तरह
मैं तुझको यूं ही हसाउ
कभी तू मुझको इतना रुलाये
तब भी हम दोनों उड़े बेपनाह.

Músicas más populares de Arko

Otros artistas de Film score