Satranga [Remix 2]

Shreyas Puranik, Siddharth, Garima

हो ओ हो ओ हो ओ
आधा तेरा इश्क़ आधा मेरा
ऐसा हो पूरा चंद्रमा

ओ तारा तेरा एक तारा मेरा
बाकी अँधेरा आसमां
ना तेरे संग लागे
बांधे जो पीपल पे धागे
सूरमे के धारे
बहते हैं नज़रें बचा के

बदरंग में सतरंगा
है ये इश्क़ रे
जोगी मैं और गंगा
है ये इश्क़ रे

बदरंग में सतरंगा
है ये इश्क़ रे
जोगी मैं और गंगा
है ये इश्क़ रे

हो ओ हो ओ हो ओ
हो ओ हो ओ हो ओ
हो ओ हो ओ (हो ओ हो ओ)

जोगी मैं और गंगा
है ये इश्क़ रे

माथे से लगा लूं हाथ
छू के मैं पैर तेरे
हो रख लूं मैं
तन पे ज़ख्म
बना सारे बैर तेरे
रुकना नी तू हूँड़ रुसना नी मैं
तेरा नी रहा ते ना खुद दा वी मैं

दुनिया तू ही है मेरी
पर ना आना अब न आना
मैं नी आना शहर तेरे

जो फेरे संग लागे
रखते वो हमको जला के
वो आधे झूठे वादे
ले जा तू कसमें लगा के

रग रग में मलंगा
है ये इश्क रे
क्यों लहू में ही रंगा
है ये इश्क रे

हो बदरंग में सतरंगा
है ये इश्क़ रे
जोगी मैं और गंगा
है ये इश्क़ रे

हो ओ हो ओ हो ओ
हो ओ हो ओ हो ओ (हो ओ हो ओ हो ओ)

हो बदरंग में सतरंगा
है ये इश्क़ रे

Curiosidades sobre la música Satranga [Remix 2] del Arijit Singh

¿Quién compuso la canción “Satranga [Remix 2]” de Arijit Singh?
La canción “Satranga [Remix 2]” de Arijit Singh fue compuesta por Shreyas Puranik, Siddharth, Garima.

Músicas más populares de Arijit Singh

Otros artistas de Film score