Mera Pyar Tera Pyar

JEET GANNGULI, RASHMI VIRAG

मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं मन ये ना भरे
इन आँखों में छलकता है मेरा प्यार तेरा प्यार
कहीं तुझ में धड़कता है मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं मन ये ना भरे

थोड़ा सा मेरा है थोड़ा तुम्हारा
मिलाजुला सा ये ख्वाब हमारा
एक मीठी धुन्न सुनाई दे रही है आज कल
हंस के सारे ग़म हमारे देगा खुशियों में बदल
मेरा प्यार तेरा प्यार मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं मन ये ना भरे

कोई नहीं सौ साल जिया है
प्यार मगर कायम रहता है
धुप खुशबू और हवाएं बनके ये रह जायेगा
बाद अपने भी हमारे ये जहाँ महकाएगा
मेरा प्यार तेरा प्यार मेरा प्यार तेरा प्यार
मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं मन ये ना भरे

Curiosidades sobre la música Mera Pyar Tera Pyar del Arijit Singh

¿Quién compuso la canción “Mera Pyar Tera Pyar” de Arijit Singh?
La canción “Mera Pyar Tera Pyar” de Arijit Singh fue compuesta por JEET GANNGULI, RASHMI VIRAG.

Músicas más populares de Arijit Singh

Otros artistas de Film score