Kalank [Duet]

Amitabh Bhattacharya

हवाओं में बहेंगे
घटाओं में रहेंगे
तू बरखा मेरी मैं तेरा बादल पिया
जो तेरे ना हुए तो
किसी के ना रहेंगे
दीवानी तू मेरी मैं तेरा पागल पिया
हजारों में किसी को
तकदीर ऐसी मिली है एक रांझा
और हीर जैसी
ना जाने ये जमाना
क्यूं चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया पिया पिया
पिया रे पिया रे पिया रे
पिया रे पिया रे पिया रे

दुनिया की नज़रों में ये रोग है
हो जिनको वो जाने ये जोग है
एक तरफा शायद हो दिल का भरम
दो तरफा है तो ये संजोग है
लाई रे हमें जिंदगानी की कहानी ऐसे मोड़ पे
लागे रे खुद को पराये हम किसीसे नैना जोड़के
हजारों में किसी को
तकदीर ऐसी मिली है एक रांझा
और हीर जैसी
ना जाने ये जमाना
क्यूं चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया

मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा
मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा
मैं तेरा
मैं गहरा तमस तू सुन्हेरा सवेरा (मैं तेरा)
मैं तेरा हो मैं तेरा
मुसाफिर मैं भटका तू मेरा बसेरा (मैं तेरा)
मैं तेरा हो मैं तेरा (मैं तेरा)
तू जुगनू चमकता मैं जंगल घनेरा मैं तेरा
हो पिया मैं तेरा मैं तेरा
मैं तेरा मैं तेरा हो मैं तेरा (मैं तेरा)
ओ ओ ओ मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा(मैं तेरा मैं तेरा)
हो ओ ओ ओ ओ(मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा)

Curiosidades sobre la música Kalank [Duet] del Arijit Singh

¿Quién compuso la canción “Kalank [Duet]” de Arijit Singh?
La canción “Kalank [Duet]” de Arijit Singh fue compuesta por Amitabh Bhattacharya.

Músicas más populares de Arijit Singh

Otros artistas de Film score