Hawayyein [Film Version]

IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY

तुजको मैं रख लून वहाँ
जहाँ पे कहीं
है मेरा यक़ीन जोतेरा ना हुआ
किसी का नहीं
किसी का नहीं ले जायें जाने कहाँ
हवायें हवायें
ले जायें तुझे कहाँ
हवायें हवायें बेगानी है यह बाघी
हवायें हवायें
ले जाए मुझे कहाँ
हवायें हवायें
ले जायें जाने कहाँ ना मुझको खबर
ना तुझको पता ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

बनाती है जो तू
वो यादें जाने संग मेरे कब तक चले
इन्ही में तो मेरी
सुबह भी ढालें
शामें ढालें
मौसम ढले खयालो का शहर
जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवायें हक़ में
वोही है आते जाते जो तेरा नाम ले
देती हैं जो सदायें
हवायें हवायें
ना जाने क्या बतायें
हवायें हवायें
ले जाए तुझे कहाँ
हवायें हवायें
ले जाए मुझे कहाँ
हवायें हवयेइन्ळे जायें जाने कहाँ
हवायें हवायें
ले जायें तुझे कहाँ
हवायें हवायें बेगानी है यह बाघी
हवाये हवायें
ले जाए मुझे कहाँ
हवायें हवायें
ले जायें जाने कहाँ ना मुझको खबर
ना तुझको पता

चेहरा क्यूँ मिलता तेरा
यूँ ख्वाबों से मेरे
ये क्या राज़ है
कल भी मेरी ना थी तू
ना होगी तू कल
मेरी आज तेरी है मेरी सारी वफ़ायें वफ़ायें
माँगी है तेरे लिए दुआयं दुआयं
ले जाए तुझे कहाँ हवायें हवायें
ले जाए मुझे कहाँ हवायें हवायें ले जाए जाने कहाँ (हवायें हवायें)
ले जाए तुझे कहाँ (हवायें हवायें)ले जाए जाने कहाँ (हवायें हवायें)
ले जाए तुझे कहाँ (हवायें हवायें)ले जाए जाने कहाँ (हवायें हवायें)
ले जाए मुझे कहाँ (हवायें हवायें)ले जाए जाने कहाँ (हवायें हवायें)
ले जाए मुझे कहाँ (हवायें हवायें)
ओ ओ (हवायें हवायें) ओ ओ (हवायें हवायें) आ आ
ओ ओ (हवायें हवायें) ओ ओ (हवायें हवायें) आ आ

Curiosidades sobre la música Hawayyein [Film Version] del Arijit Singh

¿Quién compuso la canción “Hawayyein [Film Version]” de Arijit Singh?
La canción “Hawayyein [Film Version]” de Arijit Singh fue compuesta por IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY.

Músicas más populares de Arijit Singh

Otros artistas de Film score