Hawayein

IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY

तुझको मैं रख लूं वहाँ
जहां पे कहीं है मेरा यकीन
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं किसी का नहीं
ले जाए जाने कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाये तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
बेगानी है ये बाघी
हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ
ना मुझको खबर
ना तुझको पता
ओ ओ ओ ओ(हवाएं हवाएं हवाएं हवाएं)

बनाती है जो तू वो यादें
जाने संग मेरे कब तक चले
इन्ही में तो मेरी
सुबह भी ढले
शामें ढले मौसम ढले
ख्यालों का शहर तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में वही है आते जाते जो तेरा नाम ले
देती है जो सदायें हवाएं हवाएं
न जाने क्या बताएँ हवाएं हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ
ना मुझको खबर
ना तुझको पता
ओ ओ ओ ओ ओ

चेहरा क्यूँ मिलता तेरा यूँ ख़्वाबों से मेरे
ये क्या राज़ है
कल भी मेरी ना थी तू ना होगी तू कल
मेरी आज है
तेरी है मेरी सारी वफ़ाएँ वफ़ाएँ
मांगी हे तेरे लिए दुआएँ दुआएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाएँ मुझे कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ले जाए जाने कहाँ हवाएं हवाएं
ले जाए मुझे कहाँ
हवाएं हवाएं
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

Curiosidades sobre la música Hawayein del Arijit Singh

¿En qué álbumes fue lanzada la canción “Hawayein” por Arijit Singh?
Arijit Singh lanzó la canción en los álbumes “Hawayein” en 2017 y “Tum hi ho” en 2022.
¿Quién compuso la canción “Hawayein” de Arijit Singh?
La canción “Hawayein” de Arijit Singh fue compuesta por IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY.

Músicas más populares de Arijit Singh

Otros artistas de Film score