PS Anthem [From PS-2 Hindi]

A.R. RAHMAN, GULZAR GULZAR

यह तो होता ही आया है होता रहेगा हरदम
करुणा लड़ना जुंग होगी जोखम
जंग में होगी बरबादियाँ होंगी
चालें भारी रातें जब बीत जाएगी तो
होगी जहाँ हो होगी सुबह
उजालों के रेशम से सुबह बुनेंगे
सुबह तो होनी थी होगी होगी सुबह

खोलो खोलो ये गगन सूर्य को जगाना है
पीठ पर ज़माना है ज़मीन संभालना
नयी है नयी है सुबह भी नयी और बाकी सब यह पुराना है
खोलो खोलो ये गगन सूर्य को जगाना है
पीठ पर ज़माना है ज़मीन संभालना
नयी है नयी है सुबह भी नयी और बाकी सब यह पुराना है

हे सूर्य भी कबतक नींद में
हे आकाश ओढ़ के सोएगा
जागे जागे जागे जल जंगल
जंगलों के पत्ते पत्ते पे जागी शबनम
पूरी ज़मीन जागी जागी रे जागी रे
जागी सुनेहरी सुनेहरी सुबह जागी

हाथ दो हाथ में तुम जो हो साथ में
धूप से मांझी है यह ज़मीन सांझी है
रौशनी लाया हूँ ज़िंदगी लाया हूँ
ज़िंदगी का तराना गाते रहो
किरणों में खुला हुआ सोने से धुला हुआ
यह जो लाल रंग है लहू में घुला
यह नया है यह सुनेहरा सवेरा है
ताज है ज़मीन का सेहरा है
किरणों में खुला हुआ सोने से धुला हुआ
यह जो लाल रंग है लहू में घुला
यह नया है यह सुनेहरा सवेरा है
ताज है ज़मीन का सेहरा है

Curiosidades sobre la música PS Anthem [From PS-2 Hindi] del A.R. Rahman

¿Quién compuso la canción “PS Anthem [From PS-2 Hindi]” de A.R. Rahman?
La canción “PS Anthem [From PS-2 Hindi]” de A.R. Rahman fue compuesta por A.R. RAHMAN, GULZAR GULZAR.

Músicas más populares de A.R. Rahman

Otros artistas de Pop rock