Ae Nazneen Suno Na

MEHBOOB, A R RAHMAN

आए नज़नीन सुनो ना
आए नज़नीन सुनो ना
हूमें तुमपे
हक़ तो दो ना
चाहें तो जान लो ना
के देखा तुम्हें
तो होश उड़ गये
होन्ट जैसे खुद ही सील गये
ये होन्ट जैसे खुद ही सील गये
आए नज़नीन सुनो ना
हूमें तुमपे
हक़ तो दो ना
चाहें तो जान लो ना
के देखा तुम्हें
तो होश उड़ गये
होन्ट जैसे होन्ट जैसे
खुद ही सील गये
ये होन्ट जैसे खुद ही सील गये

लगता है के तुमको
रब ने बनाया जिस दम
अपनी कुद्रतों को उसने
तुम में कर दिया था गुम
इस जहाँ को हुस्न बाटना
भी कर दिया था कम
तीखे तीखे नये नक्श तेरे
कलियों से कोमल होन्ट तेरे
फूलों से नाज़ुक पावं तेरे
दोनो जहाँ क़ुरबान तेरे
तराशा प्यार से जिसे रब ने
वो मूरत हो तुम
संतरशों की जैसे देवी तुम
तराशा प्यार से जिसे रब ने
वो मूरत हो तुम
संतरशों की जैसे देवी तुम
तुमसा जहाँ में कोई ना
आए नज़नीन सुनो ना
हूमें तुमपे हक़ तो दो ना
चाहें तो जान लो ना
के देखा तुम्हें
तो होश उड़ गये
होन्ट जैसे होन्ट जैसे
खुद ही सील गये

परदा ख़यालों
का है सचमुच
ज़रा सामने आ
चाँद को में तकता हूँ
पर तेरी शक़ल आखों में
जी जलाई चांडिनी भी
ठंडी ठंडी रातों में
नाता नींदों से टूट गया
तेरे लिए आए मेरे हसीन
दिल को यकीन ये भी है मगर
आएगा ऐसा दिन भी कभी
जब मुलाक़ातें भी होंगी
मीठी सी बातें भी होंगी
प्यार भारी रातें भी होंगी
देखना
जब मुलाक़ातें भी होंगी
मीठी सी बातें भी होंगी
प्यार भारी रातें
भी होंगी देखना
आ ने की खबर दो ना
आए नज़नीन सुनो ना
आए नज़नीन सुनो ना
हूमें तुमपे हक़ तो दो ना
चाहें तो जान लो ना
के देखा तुम्हें
तो होश उड़ गये
होन्ट जैसे होन्ट जैसे
खुद ही सील गये
ये होन्ट जैसे खुद ही सील गये
होन्ट जैसे खुद ही सील गये

Curiosidades sobre la música Ae Nazneen Suno Na del A.R. Rahman

¿Cuándo fue lanzada la canción “Ae Nazneen Suno Na” por A.R. Rahman?
La canción Ae Nazneen Suno Na fue lanzada en 2000, en el álbum “Dil Hi Dil Mein”.
¿Quién compuso la canción “Ae Nazneen Suno Na” de A.R. Rahman?
La canción “Ae Nazneen Suno Na” de A.R. Rahman fue compuesta por MEHBOOB, A R RAHMAN.

Músicas más populares de A.R. Rahman

Otros artistas de Pop rock