Tu Hai Toh Main Hoon
बिन कहे कहती है
खुशनुमा यह सुबह
थोड़ी सी रोशिनी
आखों में भर ले आ
पाँव तले मेरे
चलता है रास्ता
सोई हुई हूँ या
जागी हूँ क्या पता
पाँव तले मेरे
चलता है रास्ता
सोई हुई हूँ या
जागी हूँ क्या पता
तू है तो मैं हूँ
यह जान ले
साया हूँ मैं तेरा
तू पहचान ले
तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ
किसी मोड़ पर कहीं (किसी मोड़ पर कहीं)
जब दिल तेरा डरे(जब दिल तेरा डरे)
बाज़ू खुले हुवे(बाज़ू खुले हुवे)
मिल जाएँगे मेरे(मिल जाएँगे मेरे)
गलियों से मैं तेरी (गलियों से मैं तेरी)
बनके हवा बहू (बनके हवा बहू)
जाऊं ना आऊँ (जाऊं ना आऊँ)
तेरे पास ही रहूं (तेरे पास ही रहूं)
गलियों से मैं तेरी (गलियों से मैं तेरी)
बनके हवा बहू (बनके हवा बहू)
जाऊं ना तेरे पास ही रहूं (जाऊं ना तेरे पास ही रहूं)
तू है तो मैं हूँ
यह जान ले (यह जान ले)
साया हूँ मैं तेरा (साया हूँ मैं तेरा)
तू पहचान ले(तू पहचान ले)
तू है तो मैं हूँ (तू है तो मैं हूँ)
तू है तो मैं हूँ (तू है तो मैं हूँ)
सीने में दिल लिए
कहते हैं लोग सारे (कहते हैं)
मेरा तो दिल वहीं है (मेरा तो)
जहाँ तू मुझे पुकारे (जहाँ तू मुझे पुकारे)
तू है तो मैं हूँ (तू है तो मैं हूँ)
यह जान ले (यह जान ले)
साया हूँ मैं तेरा (साया हूँ मैं तेरा)
तू पहचान ले (तू पहचान ले)
तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ (तू है तो मैं हूँ)