Ye Phool Kaliyan Bahaar

Zafar Gorakhpuri

यह फूल कलियाँ बहार खुश्बू
तेरे ही जलओो में ढाल गये हैं
चमन में आए कदम जो तेरे
चमन के मंज़र बदल गये हैं
यह फूल कलियाँ बहार खुश्बू
तेरे ही जलओो में ढाल गये हैं

बसंत हैं मुश्कुरा हातो में
घटा सावन की तेरी झुलफे
बसंत हैं मुश्कुरा हटो में
घटा सावन की तेरी झुलफे
हर एक मौसम पे तेरा काबू
हसीन फ़िज़्ज़व में तेरा जादू

चमन में आए कदम जो तेरे
चमन के मंज़र बदल गये हैं

यह फूल कलियाँ बहार खुश्बू

कली को था इंतज़ार तेरा
वो खिल उठी पाके प्यार तेरा
कली को था इंतज़ार तेरा
वो खिल उठी पाके प्यार तेरा
बहार बनके जो आ गया तू
बहाई शबनम खुशी के आँसू
चमन में आए कदम जो तेरे
चमन के मंज़र बदल गये हैं
यह फूल कलियाँ बहार खुश्बू

घुलो ने तेरी हसी चुरली
हैं तुझपे कुर्बान डाली डाली
घुलो ने तेरी हसी चुरली
हैं तुझपे कुर्बान डाली डाली
कमाल में तू घुलान में तू
तेरी रंगीनिया हैं हर्सू
चमन में आए कदम जो तेरे
चमन के मंज़र बदल गये हैं
यह फूल कलियाँ बहार खुश्बू
हुम्म….हम

Curiosidades sobre la música Ye Phool Kaliyan Bahaar del Anuradha Paudwal

¿Quién compuso la canción “Ye Phool Kaliyan Bahaar” de Anuradha Paudwal?
La canción “Ye Phool Kaliyan Bahaar” de Anuradha Paudwal fue compuesta por Zafar Gorakhpuri.

Músicas más populares de Anuradha Paudwal

Otros artistas de Film score