Tera Naam Likhkar Haathon Pe Hum Chooma Karte Hain [Solo]

Faaiz Anwar

तेरा नाम लिखकर हाथो पे हम
चूमा करते है

तेरा नाम लिखकर हाथो पे हम
चूमा करते है
मुझे प्यार तुझसे बेहद है
कहने से डरते है

तेरा नाम लिखकर हाथो पे हम
चूमा करते है
मुझे प्यार तुझसे बेहद है
कहने से डरते है

यादो का है मंजर दिल में
आँखों में कुछ अफ़साने है

यादो का है मंजर दिल में
आँखों में कुछ अफ़साने है
खयालो से तेरे बाते करे हम
अभी कितने दीवाने है

तेरे ख्वाब अब तो दिन में भी
हम देखा करते है

तेरा नाम लिखकर हाथो पे हम
चूमा करते है

उस पल का तुम हाल न पूछो
आग सी दिल में जलती है

उस पल का तुम हाल न पूछो
आग सी दिल में जलती है
देखे तुम्हे जो गर कोई
जान बदन से निकलती है

अब राज़ दिल का कैसे कहे
ये सोचा करते है
तेरा नाम लिखकर हाथो पे हम
चूमा करते है
मुझे प्यार तुझसे बेहद है
कहने से डरते है

Curiosidades sobre la música Tera Naam Likhkar Haathon Pe Hum Chooma Karte Hain [Solo] del Anuradha Paudwal

¿Quién compuso la canción “Tera Naam Likhkar Haathon Pe Hum Chooma Karte Hain [Solo]” de Anuradha Paudwal?
La canción “Tera Naam Likhkar Haathon Pe Hum Chooma Karte Hain [Solo]” de Anuradha Paudwal fue compuesta por Faaiz Anwar.

Músicas más populares de Anuradha Paudwal

Otros artistas de Film score