Rasta Dekhat Shabri Ki Umar Gayi Saari
भीलनी परम तपश्विनी शबरी जाको नाम
गुरु मतंग कह कर गए तोहे मिलेंगे राम
कब दर्शन देंगे
कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी
कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी
रस्ता देखत शबरी की उमर गयी सारी
रस्ता देखत शबरी की उमर गयी सारी
कहीं कोई कांटा प्रभु को नहीं चुभ जाये
पग तन्मग्चारे चुन चुन पुष्प बिछाए
मीठे फल चख कर
मीठे फल चख कर नित्य सजाये थारी
मीठे फल चख कर नित्य सजाये थारी
रस्ता देखत शबरी की उमर गयी सारी
रस्ता देखत शबरी की उमर गयी सारी
श्री राम चरण में प्राण बसे शबरी के
प्रभु दर्शन दे तो भाग जगे शबरी के
रघुनाथ प्राणनिधि
रघुनाथ प्राणनिधि पर जीवन बलिहारी
रघुनाथ प्राणनिधि पर जीवन बलिहारी
रस्ता देखत शबरी की उमर गयी सारी
रस्ता देखत शबरी की उमर गयी सारी
कब दर्शन देंगे
कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी
कब दर्शन देंगे राम दीन हितकारी
रस्ता देखत शबरी की उमर गयी सारी
रस्ता देखत शबरी की उमर गयी सारी