Mili Tere Pyar Ke

Indeevar

मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे
मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे

हो हो हो हो

कसक प्यार में बदल गई है
दिल को छुआ है ऐसे
आ आ आ आ आ
कसक प्यार में बदल गई है
दिल को छुआ है ऐसे
नाचे नैनों में सपनों का गांव रे
मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे

मेरा प्रियवर तू कितना सुन्दर तू
देखा दिल की आँखों से तो जाना
बनके मैं तो चन्दन महका दूँगी जीवन
जीते जी न छोड़ूं तेरा आँगन

प्यार का हक़ उसे आता हो बस जिसे
ज़िन्दगी भर मोहब्बत निभाना

मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे

ला ला ला ला ला हो हो हो
ला ला ला ला ला हो हो हो

प ध सा रे ग रे ग रे रे रे सा रे सा ध सा प ध सा
मोहे सबका मन जो देखे हर दुल्हन जो
सपना वो साकार है तू
देखूँ तुझे जिस पल मन में मचे हलचल
चाहत का अवतार है तू

दिल में मेहमां नया जागा अरमां नया
झुका क़दमों पे जैसे ज़माना

मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे

हो हो हो हो

कसक प्यार में बदल गई है
दिल को छुआ है ऐसे
आ आ आ आ आ
कसक प्यार में बदल गई है
दिल को छुआ है ऐसे
नाचे नैनों में सपनों का गांव रे
मिली तेरे प्यार की छांव रे
थिरक उठे हैं मेरे पांव रे

Curiosidades sobre la música Mili Tere Pyar Ke del Anuradha Paudwal

¿Quién compuso la canción “Mili Tere Pyar Ke” de Anuradha Paudwal?
La canción “Mili Tere Pyar Ke” de Anuradha Paudwal fue compuesta por Indeevar.

Músicas más populares de Anuradha Paudwal

Otros artistas de Film score