Man Mera Mandir
ॐ मेलडी देवते नमः
ॐ मेलडी देवते नमः
ॐ मेलडी देवते नमः
ॐ मेलडी देवते नमः ॐ मेलडी देवते नमः
तू है जल में
तू है स्थल में
कण कण में तेरा वास है
ऊपर निचे तू है मैया
आस पास चौपास है
ॐ मेलडी देवाये नमः
ॐ मेलडी देवाये नमः
मन मेरा मंदिर
माँ मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर
माँ मेरी पूजा
माँ से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल मैया की जय मेरडी मैया की जय
मन मेरे माँ की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर
माँ मेरी पूजा
माँ से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल मैया की जय मेरडी मैया की जय
मन मेरे माँ की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर
माँ मेरी पूजा
पार्वती जब काली बन कर
असुर को सम्भार्ने आई
पार्वती जब काली बन कर
असुर को सम्भार्ने आई
असुर का सम्भार कर के उसने
दुनिया में बड़ी धाक जमाई
माँ भक्ति में सब कुछ सूझा
माँ से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल मैया की जय मेरडी मैया की जय
मन मेरे माँ की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर
माँ मेरी पूजा
ॐ मेलडी देवाये नमः
ॐ मेलडी देवाये नमः
ॐ मेलडी देवाये नमः
ॐ मेलडी देवाये नमः
माँ उमिया से निकली शक्ति
और माँ के कई नाम हुए है
माँ उमिया से निकली शक्ति
और माँ के कई नाम हुए है
इस दुनिया में हे महा शक्ति
तेरे बड़े बड़े धाम हुए है
तुझको सब देवो ने पूजा
माँ से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल मैया की जय मेरडी मैया की जय
मन मेरे माँ की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर
माँ मेरी पूजा
माँ से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल मैया की जय मेरडी मैया की जय
मन मेरे माँ की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरा मंदिर
माँ मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर
माँ मेरी पूजा
ॐ मेलडी देवाये नमः
ॐ मेलडी देवाये नमः
ॐ मेलडी देवाये नमः
ॐ मेलडी देवाये नमः ॐ मेलडी देवाये नमः ॐ मेलडी देवाये नमः