Maiya Ke Dware Pe Aane Ki Der Hai

Bharat Acharya

बीनती पे ध्यान देती चरणों में स्थान देती
ममता में बिन माँगे सच्चा वरदान देती
मैया मैया कह के बुला ने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
बीनती पे ध्यान देती चर्नो में स्थान देती
ममता में बिन माँगे सच्चा वरदान देती
मैया मैया कह के बुला ने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है

भावतर्णी के भरोसे नैया छोड़ दे
जाने दे उधर वो जिधर रुख़ मोड़ दे

भावतर्णी के भरोसे नैया छोड़ दे
जाने दे उधर वो जिधर रुख़ मोड़ दे
चर्नो पे मनका व्रत नैनो को निचोड़ के
संभव नहीं मा बच्चो का मॅन तोड़के
पॅल्को पे आँसू सजाने की देर हैं
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है

उस महामाई का आँचल तेरे हाथ है
सब से बड़ी शक्ति आज तेरे साथ है
उस महामाई का आँचल तेरे हाथ है
सब से बड़ी शक्ति आज तेरे साथ है
कारण है भय का ना चिंता की बात है
मैया को भक्तो का ध्यान दिन रात हैं
अपनी कहानी सुना ने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
बीनती पे ध्यान देती चर्नो में स्थान देती
ममता में बिन माँगे सच्चा वरदान देती
मैया मैया कह के बुला ने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है
मैया के द्वारे पे आने की देर है

Curiosidades sobre la música Maiya Ke Dware Pe Aane Ki Der Hai del Anuradha Paudwal

¿Quién compuso la canción “Maiya Ke Dware Pe Aane Ki Der Hai” de Anuradha Paudwal?
La canción “Maiya Ke Dware Pe Aane Ki Der Hai” de Anuradha Paudwal fue compuesta por Bharat Acharya.

Músicas más populares de Anuradha Paudwal

Otros artistas de Film score