Hum Dono Aapas Mein Milkar Kitne Din Tak Saath Rahe They

Naseem Akbarabadi

हम दोनों आपस में मिलक
हम दोनों आपस में मिलकर
कितने दिन तक साथ रहे थे
मैंने तुमको याद दिलाया
मैंने तुमको याद दिलाया
तुम तो बिलकुल भूल गए थे
हम दोनों आपस में मिलकर
कितने दिन तक साथ रहे थे
मैंने तुमको याद दिलाया
मैंने तुमको याद दिलाया
तुम तो बिलकुल भूल गए थे
हम दोनों आपस में मिलकर

चलते चलते राह में अपने
एक ऐसा भी मोड़ आया था
चलते चलते राह में अपने
एक ऐसा भी मोड़ आया था
मैं आगे बढ़ आया लेकिन
मैं आगे बढ़ आया लेकिन
तुम रस्ते से लौट गए थे
हम दोनों आपस में मिलकर

मैंने ही तोड़ी हैं आकर
तन्हाई की हर ख़ामोशी
मैंने ही तोड़ी हैं आकर
तन्हाई की हर ख़ामोशी
तुम तो तनहा बैठे बैठे
तुम तो तनहा बैठे बैठे
जाने क्या क्या सोच रहे थे

हम दोनों आपस में मिलकर
कुछ जानि पेहचाहि चीखे
अपनी जानिब खिंच रही थी
कुछ जानि पेहचाहि चीखे
अपनी जानिब खिंच रही थी
मैं जब साहिल पर पहुँच तो
मैं जब साहिल पर पहुंची तो
तैरने वाले डूब चुके थे
हम दोनों आपस में मिलकर
कितने दिन तक साथ रहे थे
मैंने तुमको याद दिलाया
मैंने तुमको याद दिलाया
तुम तो बिलकुल भूल गए थे
हम दोनों आपस में मिलकर
हम दोनों आपस में मिलकर
हम दोनों आपस में मिलकर
हम दोनों आपस में मिलकर

Curiosidades sobre la música Hum Dono Aapas Mein Milkar Kitne Din Tak Saath Rahe They del Anuradha Paudwal

¿Quién compuso la canción “Hum Dono Aapas Mein Milkar Kitne Din Tak Saath Rahe They” de Anuradha Paudwal?
La canción “Hum Dono Aapas Mein Milkar Kitne Din Tak Saath Rahe They” de Anuradha Paudwal fue compuesta por Naseem Akbarabadi.

Músicas más populares de Anuradha Paudwal

Otros artistas de Film score