Ro Ne Do - The Pain of Love

KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER

रोने दो रोने दो
सीने में दरिया हैं, आँखों से बहने दो
बांटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
ऐ खुदा क्यों जुद़ा कर दिया साँसों को
दिन लेके भर दिया मुझमे इन रातों को
हाथों से हैं जुदा, हाथों को रोने दो
होंगो पे इस दिल की बातों को रोने दो
ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
पाने को कुछ नहीं, सबकुछ हैं खोने को
सहमा दिल छोड़े ना
धड़कन के कोने को
आ आ आ आ आ आ आ

ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
बीते पल फिर से जीयु इन पलकों तले
लेकिन ये मुमकिन नहीं, ना लग तू गले
कैसे कहूँ के हर एक लम्हा
टूट रहा हूँ मैं तो यहाँ
होंठ छिले है, बर्फ जुबा हैं
हाल मै कैसे कर दूँ बयां
ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
रोने दो रोने दो
सीने में दरिया हैं, आँखों से बहने दो
बांटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
है खुदा क्यों जुद़ा कर दिया साँसों को
दिन लेके भर दिया मुझमे इन रातों को
हाथों से हैं जुदा, हाथों को रोने दो
होंगो पे इस दिल की बातों को रोने दो
ओ ओ हो हो ओ ओ ओ हो हो
पलकों के काँधे पे ख़ाबों को रोने दो
याद़ों के सिरहाने यादों को रोने दो

Curiosidades sobre la música Ro Ne Do - The Pain of Love del Anirudh Ravichander

¿Quién compuso la canción “Ro Ne Do - The Pain of Love” de Anirudh Ravichander?
La canción “Ro Ne Do - The Pain of Love” de Anirudh Ravichander fue compuesta por KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER.

Músicas más populares de Anirudh Ravichander

Otros artistas de Pop rock