Yeh Kaisa Pyar Hai

Anand Bakshi

ये कैसा प्यार है
यह ऐसा प्यार है
ये कैसा प्यार है
यह ऐसा प्यार है
के आँखों में है नींद न दिल में करार है
सामने है तू फिर भी तेरा इंतज़ार है

ये कैसा प्यार है
यह ऐसा प्यार है

के आँखों में है नींद न दिल में करार है
सामने है तू फिर भी तेरा इंतज़ार है

ये कैसा प्यार है (ये कैसा प्यार है )
यह ऐसा प्यार है (यह ऐसा प्यार है)

ला ला ला ला ला ला ला ला ला
कितनी जोर से इस दिल में
तेरी मोहब्बत धडकी है

कितनी जोर से इस दिल में
तेरी मोहब्बत धडकी है

हो एक छोटी सी चिंगारी
हो एक छोटी सी चिंगारी
शोला बन कर भडकी है

आग है ये आग इसपे किसका इख़्तियार है
सामने है तू फिर भी तेरा इंतज़ार है

ये कैसा प्यार है
ये ऐसा प्यार है

ये कैसा प्यार है (ये कैसा प्यार है)
यह ऐसा प्यार है (यह ऐसा प्यार है)

तुमसे मुझे कुछ कहना था
अब मुश्किल चुप रहना था

तुमसे मुझे कुछ कहना था
अब मुश्किल चुप रहना था

कहते कहते मैं लेकिन
हो कहते कहते मैं लेकिन
हाय भूल गया क्या कहना था
ऐसा मेरे साथ हुआ आज पहली बार है
सामने है तू फिर भी तेरा इंतज़ार है

ये कैसा प्यार है
यह ऐसा प्यार है

ये कैसा प्यार है (ये कैसा प्यार है)
यह ऐसा प्यार है (यह ऐसा प्यार है)

आँखों में यु रहती है हरदम मूरत तेरी
आँखों में यु रहती है हरदम मूरत तेरी

दर्पण देखु तो देखू
दर्पण में सूरत तेरी

हो तेरे मेरे बीच बस कांच की दिवार है
सामने है तू फिर भी तेरा इंतज़ार है
ये कैसा प्यार है

यह ऐसा प्यार है
के आँखों में है नींद न दिल में करार है
सामने है तू फिर भी तेरा इंतज़ार है

सामने है तू फिर भी तेरा इंतज़ार है (सामने है तू फिर भी तेरा इंतज़ार है)

सामने है तू फिर भी तेरा इंतज़ार है

Curiosidades sobre la música Yeh Kaisa Pyar Hai del Amit Kumar

¿Quién compuso la canción “Yeh Kaisa Pyar Hai” de Amit Kumar?
La canción “Yeh Kaisa Pyar Hai” de Amit Kumar fue compuesta por Anand Bakshi.

Músicas más populares de Amit Kumar

Otros artistas de Film score