Aaj Teri Aankhon Mein

Nadeem-Shravan, Surendra Saathi, SHRAVAN, NADEEM NADEEM

आज तेरी आँखों में
आंसू हैं तो क्या हैं
आज तेरी आँखों में
आंसू हैं तो क्या हैं
ये तो बतादे इस दुनिया
में कौन नहीं रोता हैं
आज तेरी आँखों में
आंसू हैं तो क्या हैं
आज तेरी आँखों में

बस्ते है इंसान जहाँ मे
सब दो चेहरो वाले
छुपे हुए हर चेहरे के
परदे में ग़म के नाले
मन ही मन में रोते हैं
ऊपर से हसने वाले
हर मुस्का की आँख के
पीछे ग़म का दरिया हैं
आज तेरी आँखों में
आंसू हैं तो क्या हैं
आज तेरी आँखों में

श्याम का सूरज ढल जाए
पर तुझे न ढल न होगा
जीवन की राहों में तुझे
गिर गिर के संभल न होगा
रोये दुनिया ओ मेरी मुनिया
तुझको हसना होगा
मिलती ग़मो के बाद ख़ुशी
ऐसा ही तो होता हे
आज तेरी आँखों में
आंसू हैं तो क्या हैं
आज तेरी आँखों में

जनम जनम के रिश्तों का
ये राज न कोई जाना
दिल का टुकड़ा बन जाता हैं
पल में कोई अनजाना
और सोया ईमान जगादे
आके कोई बेगाना
होता नहीं इंसान बुरा बस
वक़्त बुरा होता हैं
आज तेरी आँखों में
आंसू हैं तो क्या हैं
आज तेरी आँखों में
आंसू हैं तो क्या हैं
ये तो बतादे इस दुनिया
में कौन नहीं रोता हैं
आज तेरी आँखों में

Curiosidades sobre la música Aaj Teri Aankhon Mein del Amit Kumar

¿Quién compuso la canción “Aaj Teri Aankhon Mein” de Amit Kumar?
La canción “Aaj Teri Aankhon Mein” de Amit Kumar fue compuesta por Nadeem-Shravan, Surendra Saathi, SHRAVAN, NADEEM NADEEM.

Músicas más populares de Amit Kumar

Otros artistas de Film score