Gulshan Mein Tere Jaisa

ALTAF RAJA

तेरी अदा निराली
चेहरा सुभह की लाली
आँखे हे मतवाली
बहे फूलों की डाली
सारे जमाने में तेरी तरह जवाब नही

गुलशन में तेरे जेसा कोई गुलाब नही
इतनी हास्सें में ने देखी किताब नही

तेरी अदा निराली
चेहरा सुभह की लाली
आँखे हे मतवाली
बहे फूलों की डाली
सारे जमाने में तेरी तरह जवाब नही

गुलशन में तेरे जेसा कोई गुलाब नही
इतनी हास्सें में ने देखी किताब नही
राव में रोज मुझसे युहीन टकराना
नज़रे मिलना और हसके शरमाना
शर्मा के जानेवाल तेरा जवाब नहीं
ओ शर्मा के जानेवाल तेरा जवाब नहीं
गुलशन में तेरे जेसा कोई गुलाब नही
इतनी हास्सें में ने देखी किताब नही

तेरी अदा निराली
चेहरा सुभह की लाली
आँखे हे मतवाली
बहे फूलों की डाली
सारे जमाने में तेरी तरह जवाब नही

तेरा चेहरा ताकते रहना आदत सी हो गयी
ख्वाहिशो के जल बुनना फितरत सी हो गयी
ज़िंदगी के सुने पं में रहट सी हो गयी
ऐसा लगता हे तू मेरी किस्मत सी हो गयी
मोजूदगी अब तेरी ज़रूरत सी हो गयी
जलवों का तेरे हमदम कोई हिसाब नही
जलवों का तेरे हमदम कोई हिसाब नही
गुलशन में तेरे जेसा कोई गुलाब नही
शर्मा के जानेवाल तेरा जवाब नहीं

तेरी अदा निराली
चेहरा सुभह की लाली
आँखे हे मतवाली
बहे फूलों की डाली
सारे जमाने में तेरी तरह जवाब नही

ये तमन्ना हे मेनरी मुस्कुरके देखले
कुछ मेनरी सुन और अपनी कुछ सुनकर देखले
मुझको भी ख्वाबो में अपने तू बुला कर देखले
या किसी दिन साथ मेंरे खुद ही आकर देखले
चाहे जिस तरह से भी तू आज़मा के देखले
छ्चोड़ूँगा साथ तेरा वो में जनाब नहीं
छ्चोड़ूँगा साथ तेरा वो में जनाब नहीं
गुलशन में तेरे जेसा कोई गुलाब नही
इतनी हास्सें मेंने देखी किताब नही
राव में रोज मुझसे युहीन टकराना
नज़रे मिलना और हसके शरमाना
शर्मा के जानेवाल तेरा जवाब नहीं
शर्मा के जानेवाल तेरा जवाब नहीं

तेरी अदा निराली
चेहरा सुभह की लाली
आँखे हे मतवाली
बहे फूलों की डाली
सारे जमाने में तेरी तरह जवाब नही
तेरी अदा निराली
चेहरा सुभह की लाली
आँखे हे मतवाली
बहे फूलों की डाली
सारे जमाने में तेरी तरह जवाब नही

Músicas más populares de Altaf Raja

Otros artistas de Traditional music