Udja Kale Kawan [Search]
उड़ जा काले कावां
तेरे मुँह विच खंड पावाँ
ले जा तू संदेसा मेरा
मैं सदके जावाँ
बागों में फिर झूले पड़ गए
पक गयी मिठियाँ अम्बियाँ
ये छोटी सी ज़िन्दगी ते
राता लम्बियाँ लम्बियाँ
ओ घर आजा परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
कितनी दर्द भरी है
तेरी-मेरी प्रेम कहानी
हो कितनी दर्द भरी है
तेरी-मेरी प्रेम कहानी
सात समुन्दर जितना अपनी
आँखों में है पानी
मैं दिल से, दिल मुझसे करता
मैं दिल से, दिल मुझसे करता
है जब तेरी बातें
सावन आने से पहले
हो जाती हैं बरसातें
ओ घर आजा परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी
ओ घर आजा परदेसी
ओ घर आजा परदेसी
ओ घर आजा परदेसी
ओ ओ ओ
पर्वत कितने ऊँचे
कितने गहरे होते हैं
पर्वत कितने ऊँचे
कितने गहरे होते हैं
कुछ मत पूछो प्यार पे
कितने, पहरे होते हैं
इश्क़ में जाने क्या हो जाता
है ये रब ही जाने
तोड़ के सारी दीवारें
मिल जाते हैं दीवाने
ओ ले जा मुझे परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
ओ ले जा मुझे परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
हाँ ले जा मुझे परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
हाँ ले जा मुझे परदेसी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी