Tum Kya Jaano

Sameer

हो हो हो हो हो
हो हो हो हो

तुम क्या जानो दिल करता
तुम से कितना प्यार
रहता है मुझको बस
तुम्हारा इंतेज़ार
ऐसा है ये दीवानापन
जब तक ना देखूं
तुम को आए ना करार
लग्जा मेरे सिने से यार
तुम क्या जानो दिल करता
तुम से कितना प्यार
रहता है मुझको बस
तुम्हारा इंतेज़ार
ऐसा है ये दीवानापन
जब तक ना देखूं
तुम को आए ना करार
लग्जा मेरे सिने से यार

पहले कभी तू दिल मेरा
इतना नहीं था दीवाना
क्या चीज़ है दीवानगी
पाके तुझे मेंने जाना
तुझको देखा तुझको
चाहा तेरा हो गया
जानेजाना मैं तेरे
ख्वाबों में खो गया
आ चूम लू तुझे बार बार
तुम क्या जानो दिल करता
तुम से कितना प्यार
रहता है मुझको बस
तुम्हारा इंतेज़ार
ऐसा है ये दीवानापन
जब तक ना देखूं
तुम को आए ना करार
लग्जा मेरे सिने से यार

हा हा हा हा हा हा

उफ क्या समा जवान है
आगोश में चाँदनी है
बिखरी है जो यहाँ वहाँ
वो प्यार की रोशनी है
है तेरे ही दम से
मेरी चाहत का जहाँ
तेरा जैसा आशिक़
सबको मिलता हैं कहाँ
तुझपे सनम मेरी जान निसार
तुम क्या जानो दिल करता
तुम से कितना प्यार
रहता है मुझको बस
तुम्हारा इंतेज़ार
ऐसा है ये दीवानापन
जब तक ना देखूं
तुम को आए ना करार
लग्जा मेरे सिने से यार
आ आ आ आ आ आ आ (आ आ आ आ आ आ आ)
आ आ आ आ आ आ आ (आ आ आ आ आ आ आ)

Curiosidades sobre la música Tum Kya Jaano del Alka Yagnik

¿Quién compuso la canción “Tum Kya Jaano” de Alka Yagnik?
La canción “Tum Kya Jaano” de Alka Yagnik fue compuesta por Sameer.

Músicas más populares de Alka Yagnik

Otros artistas de Indie rock