Mere Khwabon Mein Jo Aaya

Alka Yagnik

मेरे ख्वाबों में जो आये
मेरी नींदों को चुराई
मेरे ख्वाबों में जो आये
मेरी नींदों को चुराई
मेरा दिल धड़कायी
मेरे होश उड़ाये
ओ ओ ओ ओ ओ
साजन
आएगा आएगा आएगा
साजन

मेरे ख्वाबों में जो आये
मेरी नींदों को चुराई
मेरे ख्वाबों में जो आये
मेरी नींदों को चुराई
मेरा दिल धड़कायी
मेरे होश उड़ाये
ओ ओ ओ ओ ओ
साजन
आएगा आएगा आएगा
साजन…

लहरायी झूम के
मस्ती क्या छा गयी
देखा जब आइना
मैं तो शर्मगाई
बदला ये रूप मेरा ऐसे
बदली में धूप खिले जैसे
पेहली बहार का नशा है
आंखों में प्यार का नशा है
मुझे ऐसे तडपाई
ओह मुझे वैसे बहकायी
मुझे ऐसे तडपाई
मुझे वैसे बहकायी
मेरा दिल धड़कायी
मेरे होश उड़ाये
ओ ओ ओ ओ ओ
साजन
आएगा आएगा आएगा
साजन…

होठों को चूम ले
बाहों को थाम ले
आएगा एक दिन
वह मेरे सामने

मेरा मेहबूब मेरा यारा
होगा वह चाँद से भी प्यारा
कह दूँगी साथ ले के जाये
डोली बारात ले के आये
मुझे सीने से लगाई
ओह मुझे साँसों में बसाई
मुझे सीने से लगाई
मुझे साँसों में बसाई
मेरा दिल धड़कायी
मेरे होश उड़ाये
ओ ओ ओ ओ ओ
साजन
आएगा आएगा आएगा
साजन
ओह साजन

Músicas más populares de Alka Yagnik

Otros artistas de Indie rock