Aisi Mili Nigahen

Anu Malik, Rahat Indori

ऐसे मिली निगाहे पर्दे की ओट से
ऐसे मिली निगाहे पर्दे की ओट से
दिल हो गया है घायल आँखों की चोट से

कैसे मिली निगाहे पर्दे की ओट से
कैसे मिली निगाहे पर्दे की ओट से
दिल हो गया है घायल
हा हो गया है घायल आँखों की चोट से
अहा
आहा अहा
ला ला ला
ला ला ला
ह्म्मम्म्म्म

नाज़ुक सा एक इशारा क्या काम कर गया
बेजान धड़कनो मे वो जान भर गया
तुम मानो या आन मानो मुझे एतबार है
जिसे चोट हमने समझा वोही तो प्यार हैयस
आहा
आहा आहा
ला ला ला

सच है के ये हमारी नज़रो की भूल है
फिर भी ये चोट दिल को हसकर कबूल है
सच है के ये हमारी नज़रो की भूल है
फिर भी ये चोट दिल को हसकर कबूल है
हसकर कबूल है

आओ करेंगे मिलके आँखों का शुक्रिआ
इक पल में जिन्होंने आशिक़ बना दिया
ऐसे मिली निगाहे परदे की ओट से
दिल हो जा है घायल परदे की ओट से
आहा
आहा आहा
ला ला ला
ला ला ला

ये हाले दिल तुम्हे मै कैसे करू बया
बिल्कुल नयी है दुनिया हम आ गये जहा
इस चोट का हुआ है देखो क्या असर
बेताब है तमन्ना बेचैन है नज़र
आहा
आहा आहा
ला ला ला

आए जखम देने वाले देदो तुम्ही दवा
मरहम लगदो इन पर अब अपने प्यार का
आए जखम देने वाले देदो तुम्ही दवा
मरहम लगदो इन पर अब अपने प्यार का
अब अपने प्यार का

कितना है खूबसूरत चाहत का ये सितम
देखो यही दुआ है अब दर्द ये ना हो कम

ऐसे मिली निगाहे परदे की ओट से
दिल हो जा है घायल आँखों की चोट से
ऐसे मिली निगाहे परदे की ओट से

Curiosidades sobre la música Aisi Mili Nigahen del Alka Yagnik

¿Quién compuso la canción “Aisi Mili Nigahen” de Alka Yagnik?
La canción “Aisi Mili Nigahen” de Alka Yagnik fue compuesta por Anu Malik, Rahat Indori.

Músicas más populares de Alka Yagnik

Otros artistas de Indie rock