Meri Maa
Himanshu Kohli
माँ ओ मेरी माँ
हैं मेरी तुझसे ही यारियां
गुस्सा भी ये तेरा लगे प्यार सा
मांगू मैं तुझसे अब और क्या
मम्मा तू कितनी प्यारी माँ
बस मेरी तुही है दुनिया
खुशियों में बस
तेरी सुकु हैं मेरा
हैं जन्नतें सभी
बहून में तेरी माँ
मांगा ना तूने कुछ कभी
जैन दिया बिन मांगे ही सभी
खामोशियां मेरी तू पहचाने माँ
मन्नतें मेरी तुही हैं माँ माँ
ओ माँ रूठा ना कर कभी
हर जनम रहूंगी बस तेरी
तूने ही हैं दिए पंख मुझे
अम्बर मेरा तुही
तू ही हैं मम्मा
एक जनम ही नहीं
100 जनम बस तुही
आए बन के मेरी प्यारी सी मम्मा
एक जनम ही नहीं
100 जनम बस तुही
आए बन के मेरी प्यारी सी मम्मा