Kisi Ka Tu Ho Ja

Indeewar, M M Kreem

किसी का तो हो जाये
मौका है आखिरी
जवानी है खुशबू
ये खुशबू तो उड़ चली

अमर होके संसार में
कौन आया है
वो गुल दो घड़ी का
बहारे जो लाया है

रहेगी ना ऐसी
रगो की रवानी
तू अपनी जवानी
सुहानी बना

दर्द किसी का दिल में हो
जीने का कोई मकसद हो
जीना वही तो है जीना

किसी का तो हो जाये
मौका है आखिरी
जवानी है खुशबू
ये खुशबू तो उड़ चली

बार बार रंगीन आचल
दावत तुझे दे गए दे गए
जार जार बहते आंसू
मेरा तो चैन ले गए ले गए

अपनी खुशी ढूँढो
दुनिया में तुम
औरों से क्या तुमको लेना

सबकी खुशी जिसमे ना शामिल हो
वो जीना भी है क्या जीना

दुनिया में है गम हरसू
सबकी आँखों में आँसू
गम किसके बाटेगा तू

किसी का तो हो जाये
मौका है आखिरी
जवानी है खुशबू
ये खुशबू तो उड़ चली

यार प्यार से भी मुझको
अपने उसूल प्यारे है
प्यारे है

भूल भूल गए होठो के
शोलो पे दिल हारे है
हारे है

बैठे बैठे कैसे दिखेंगे हम
कातिल के ये जुल्मो सितम
तनहा तनहा एक तू क्या कर लेगा
नाहक अपनी जान देदेगा

काली रात का पेहरा हो
लाख अँधेरा गेहरा हो
काफी है बस एक दिया

किसी का तो हो जाये
मौका है आखिरी
जवानी है खुशबू
ये खुशबू तो उड़ चली

रहेगी ना ऐसी
रगो की रवानी
तू अपनी जवानी
सुहानी बना

दर्द किसी का दिल में हो
जीने का कोई मकसद हो
जीना वही तो है जीना

Curiosidades sobre la música Kisi Ka Tu Ho Ja del Abhijeet

¿Quién compuso la canción “Kisi Ka Tu Ho Ja” de Abhijeet?
La canción “Kisi Ka Tu Ho Ja” de Abhijeet fue compuesta por Indeewar, M M Kreem.

Músicas más populares de Abhijeet

Otros artistas de Film score