Tum Khoobsurat Ho

Gaurav Dagaonkar, Anurag Bhomia

ज़ुल्फ जो बिखरी है रहने दो
कोई जो कुछ कहे कहने दो
दिल में है उठ रही जो ल़हेर
रोको ना अब उससे बहने दो
खुद को देखो ज़रा मेरी नज़रों से तुम
कितना जादू भरा तुम में समझो ये तुम
तुम सी ही तुम रहो
तुम खूबसूरत हो
खुद से भी ये कहो
तुम खूबसूरत हो
बात दिल की सुनो
तुम खूबसूरत हो
तुम सी ही तुम रहो
तुम खूबसूरत हो

बिन तेरे ज़िंदगी आधी है
दिन वो क्या जो ना तू साथी है
तूने जो हाथ ये थामा है
राह में रोशनी ला दी है
बदलो ना तुम कभी यूँ ही पूरी हो तुम
मेरे होने को पूरा ज़रूरी हो तुम
तुम सी ही तुम रहो
तुम खूबसूरत हो
खुद से भी ये कहो
तुम खूबसूरत हो
बात दिल की सुनो
तुम खूबसूरत हो
तुम सी ही तुम रहो
तुम खूबसूरत हो
तुम ही नज़ाक़त हो
और तुम ही ताक़त हो
है तुमसे ही ज़िंदगी
तुम ही मोहब्बत हो

तुम सी ही तुम रहो
तुम खूबसूरत हो
खुद से भी ये कहो
तुम खूबसूरत हो
बात दिल की सुनो
तुम खूबसूरत हो
तुम सी ही तुम रहो
तुम खूबसूरत हो
हो हो हो हो हो हो

Otros artistas de Pop rock