Tu Mere Dil Mein Hai Rubaroo

Himesh Reshammiya

मोहब्बत की पेचीदा गलियों को दिल जनता ही नहीं
सच यही है तुम बिन दिल मानता ही नहीं

चाह पास मेरे चाह है दूर तू
तू मेरे दिल में है यारा रूबरो
तू मेरे दिल में है यारा रूबरो
चाह पास मेरे चाह है दूर तू
तू मेरे दिल में है यारा रुबरू
तू मेरे दिल में है यारा रुबरू
तू दर्द भी है तू है जस्टजु
तू दर्द भी है तू है जस्टजु
तू मेरे दिल में है यारा रूबरो
तू मेरे दिल में है यारा रूबरो

याद करता हो वो बताता
तूने जो कही मुझे
चांद मुलकातों में हाय
दिल पे जो लगी मुझे
दिल है मेरे शीश जैसा
तोडना नहीं इसे
टूटा जो एक बार दोबारा
डेयर गा ये हर किसी से
मेरी चाहतों की तू है अर्जो
तू मेरे दिल में है यारा रूबरो
तू मेरे दिल में है यारा रूबरो

हम्म देख ले मेरी आंखें में
ऐ गा तुझे नज़र
मेरे दर्द-दिल की कहानी
मेरी आशिकी का सफार
जानेवा होता है ये
ज़हर इश्क का यार
मेरी फुरकतों को याद तू
बे-वझा नहीं ये प्यार
मेरे जिस्म-ओ-जान की यार है रूह तू
तू मेरे दिल में है यारा रूबरो
तू मेरे दिल में है यारा रुबरू
चाह पास मेरे चाह है दूर तू
तू मेरे दिल में है यारा रूबरो
तू मेरे दिल में है यारा रुबरू

Músicas más populares de आसा सिंह

Otros artistas de Asiatic music