Woh Aa Ke Kwab Mein Taskin-E-Iztaraab Toh De
ई रा
वो आ के ख़्वाब में तस्किन-ए-इज़्तराब तो दे
वाले मुझे तपिश-ए-दिल मजाल-ए-ख्वाब तो दे
वाले मुझे तपिश-ए-दिल मजाल-ए-ख्वाब तो दे
करे है क़त्ल लगावत में तेरा रो देना
करे है क़त्ल लगावत में तेरा रो देना
करे है क़त्ल लगावत में तेरा रो देना
तेरी तरह को_आई तेग-ए-निगाह को आब तो दे
तेरी तरह को_आई तेग-ए-निगाह को आब तो दे
वो आ के ख़्वाब में तस्किन-ए-इज़्तराब तो दे
तेरी तरह को_आई तेग-ए-निगाह को आब तो दे
पिला दे ओक से साकी गर हमसे नफ़रत है
पिला दे ओक से साकी गर हमसे नफ़रत है
पियाला गर नहीं देता न दे शरब तो दे
पियाला गर नहीं देता न दे शरब तो दे
'असद' खुशी से मेरे हाथ-पांव फूल गए
कहा जो उसे जरा मेरे पांव दाब तो दे
कहा जो उसे जरा मेरे पांव दाब तो दे
वो आ के ख़्वाब में तस्किन-ए-इज़्तराब तो दे